Madhya Pradesh:Rallies of BJP-Congress are being started for the Madhya Pradesh assembly elections Today. Prime Minister Narendra Modi, BJP President Amit Shah and Congress President Rahul Gandhi will address rallies in different cities. Look in the video where rallies will happen.
#MPElection2018 #PMModi #RahulGandhi
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आज से बीजेपी-कांग्रेस की रैलियां शुरू हो रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अलग-अलग शहरों में रैलियों को संबोधित करेंगे. वीडियो में देखें कौन कहां-कहां रैलियां करेगा.और किसकी रैली में कितना दम है.